Glow Green – स्किन के लिए जादू है ये ग्रीन प्रोडक्ट्स!
बिजी लाइफस्टाइल में हम अपने हेल्थ और स्किन पर ध्यान ही नहीं दे पाते। बाजार में हज़ारों के प्रोडक्ट्स हमारी स्किन को कितना सूट करेंगी या कोई साइड इफ़ेक्ट न दे जाये इसका भी डर लगा रहता है इसलिए आज हम ऐसे जादुई प्रोडक्ट्स के बारे में बात करेंगे जो आपकी जेब पर असर भी नहीं करेंगी और फायदा भी खूब करेंगी। ये जादू आपके आस-पास आपके किचन में ही छुपा हुआ है। चलिए शुरू करते है।
1. एलोवेरा जेल –
आपके गार्डन में लगा ये पैदा ठंडक और नमी का जादू है। इसलिए तो एलोवेरा को स्किन और बालों के लिए प्रकृति का जादुई पौधा कहा जाता है। दरअसल इसमें मौजूद विटामिन A, C और E आपकी त्वचा को ठंडक, नमी और नयी चमक देता है। यानी धुप हो या पिंपल्स या ड्राई स्किन इस सबके लिए एलोवेरा कमाल करता है।

कैसे अप्लाई करें ?
अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आप चेहरे को साफ़ पानी या अपने पसंदीदा फेस वॉश से धोएं। फिर डायरेक्टली या हल्दी के साथ इसके एक्सट्रेक्ट को चेहरे पर लगाए। आप फेस मास्क बनाते समय भी इसका इस्तेमाल कर सकते है। 10 मिनट बाद साफ़ पानी से धो लें – और आपको मिलेगी आपकी हस्ती मुस्कराती ग्लोइंग स्किन।
फायदे:
त्वचा को हाइड्रेट और ठंडक पहुँचाता है। पिंपल्स और निशान कम करता है। सनबर्न और जलन को ठीक करता है। त्वचा को नेचुरल ग्लो देता है
2. नारियल तेल –
नारियल तेल वो नानी-दादी का राज़ है जो हर घ
र में मिलता है। और इसे सौंदर्य का सबसे पुराना नुस्खा भी कहा जाता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और फैटी एसिड त्वचा और बालों दोनों को पोषण देते हैं। यह एक नेचुरल मॉइस्चराइज़र, मेकअप रिमूवर और हेयर टॉनिक है।
कैसे अप्लाई करें ?
आप चाहे तो अपना मेक उप रिमूव करने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते है। या हेयर वाश से 1-2 घंटे पहले लगा कर छोड़ दें फिर अपने फेवरेट शैम्पू से बाल धो ले। और अगर आप फाटे होंठ या क्रैकेड एड़ियों से परेशान है तो वो उस एरिया में अच्छे से अप्लाई करके छोड़ दें सिर्फ 5 -10 बार के अप्लाई में ही फ़र्क आपको नज़र आने लगेगा।
फायदे:
नारियल का तेल आपकी रूखी त्वचा को सॉफ्ट बनाता है। इसके साथ ही बालों को मज़बूत और नई शाइन देता। नेचुरल मेकअप रिमूवर के रूप में काम करता है। फटी एड़ियों को हील करता है।
3. गुलाब जल
आपको पता है गुलाब जल को ताजगी और खुशबू का जादूगर कहा गया है। इसका इस्तेमाल पहले समय में रानियां भी खूब किया करती थी। दरसल गुलाब जल आपके चेहरे को फ्रेश और ग्लोइंग बनता है। और ये जादू आप इसको लगाते के साथ ही महसूस कर सकते है। गुलाब जल स्किन के Ph बैलेंस को मेन्टेन करता है साथ ही स्किन पोर्स को भी टाइट करता है।
फायदे:
रोस वॉटर स्किन पोर्स को टाइट करता है, स्किन के ph को बैलेंस और टोन भी करता है। कहीं अगर सूजन आ जाएं लालिमा तो गुलाब जल उसको भी कम करता है। साथ ही पहले स्प्रे से ही हाइड्रेशन देता है। बहुत से लोग तो गुलाब जल को नेचुरल परफ्यूम और फेस मिस्ट भी कहते है।
अगर आप ऐसे ही और भी हैक्स जानना चाहते है तो सब्सक्राइब कीजिए। हम आपके लिए ऐसे और भी हैक्स लाते रहेंगे।