India vs Pakistan Women Asia Cup 2025 : Pakistan Team Sent Back to the Pavilion! मारी छोरी छोरे से कम है के…….
India W vs Pakistan W Asia Cup 2025 : भारत से पंगा लेना एक बार फिर पाकिस्तान को भारी पड़ गया। इतिहास गवाह है कि जब-जब पाकिस्तान ने भारत को आंखें दिखाने की कोशिश की है, भारत ने उसका करारा जवाब दिया है। हाल ही में पुरुष टीम से भिड़ने की गलती पाकिस्तान कर चुका है और एशिया कप 2025 में तीन बार उसे मात भी खा चुका है। अब महिला टीम ने भी पाकिस्तान को पवेलियन लौटाकर अपनी ताकत दिखा दी। पूरा भारत यही कह रहा है — “मारी छोरी छोरे से कम है के!”
5 अक्टूबर को पाकिस्तान महिला टीम और भारत महिला टीम के बीच ODI World Cup 2025 सीरीज के लिए मुकाबला खेला गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 247 रन बनाए। हालांकि टीम इंडिया का यह प्रदर्शन दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आया क्योंकि कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतक नहीं बना पाया। भारत के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा हरलीन देओल का, जिन्होंने 65 गेंदों में 46 रन बनाए और इस दौरान चार चौके व एक छक्का लगाया।
बाकी बल्लेबाजों का योगदान इस प्रकार रहा —
जेमिमा रॉड्रिग्स 32, प्रतिका रावल 31, स्मृति मंधाना 23, दीप्ति शर्मा 25, स्नेह राणा 20, कप्तान हरमनप्रीत कौर 19, क्रांति गौड़ 8 और श्री चरनी 1 रन। ऋचा घोष ने 20 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 35 रन बनाए।
भारत की तरफ से पाकिस्तान को कुल 248 रनों का लक्ष्य दिया गया।
पाकिस्तान की गेंदबाजी भी चौंकाने वाली रही — डायना बेग ने चार विकेट लिए, जबकि सादिया इकबाल और कप्तान फातिमा सना ने दो-दो विकेट चटकाए। रमीन शमीम और नाशरा संधू को एक-एक विकेट मिला।
अब सवाल था — क्या भारत की गेंदबाजी पाकिस्तान से बेहतर साबित होगी?
जवाब था — हाँ! पाकिस्तान की पूरी टीम 43 ओवर में सिर्फ 159 रन पर ढेर हो गई। भारत के लिए क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि स्नेह राणा को दो सफलताएं मिलीं।
भारत ने केवल 43 ओवरों में पाकिस्तान को पछाड़कर यह साबित कर दिया कि एशिया में अभी बादशाहत उसी की है। इस रोमांचक जीत की चर्चा पूरे देश में हो रही है।
IND W vs PAK W : Team
भारतीय टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतीका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, उमा छेत्री, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्रीचरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़
रिजर्व खिलाड़ी: तेजल हसब्निस, प्रेमा रावत, प्रिया मिश्रा, मिन्नू मणि, सयाली सतघरे
पाकिस्तान टीम:
फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीकी (उप-कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, एमान फातिमा, नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमाइमा सोहेल, रमीन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, शावाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, सैयदा अरूब शाह
रिजर्व: गुल फिरोजा, नजीहा अल्वी, तूबा हसन, उम्म-ए-हानी, वहीदा अख्तर
पिछले 20 सालों में दोनों टीमों के बीच 11 मुकाबले खेले गए हैं — और हर बार भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम का दबदबा इस सीरीज में भी कायम है। अब देखना होगा कि आगामी मुकाबलों में भारत की महिला टीम कैसी प्रदर्शन करती है और क्या इस बार पूरी सीरीज अपने नाम कर पाती है।