Rashmika Mandanna And Vijay Devarakonda Get Engaged!
नेशनल क्रश Rashmika Mandanna अब Vijay Devarakonda की हो चुकी हैं। लाखों युवाओं के दिलों पर अपने लुक्स और एक्टिंग के दम पर राज करने वाली रश्मिका मंदाना ने चुपचाप साउथ इंडियन एक्टर विजय देवरकोंडा से सगाई कर ली है। खबरें तो यह भी बता रही हैं कि उनकी शादी की तारीख भी तय हो चुकी है।

Rashmika Vijay Engagement
रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। फ़िल्म जगत के सबसे मशहूर और rumoured कपल ने आखिरकार अपने रिश्ते को सगाई के मुकाम तक पहुँचा ही दिया। लेकिन अफ़सोस, दोनों ने अभी तक इसे ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है और न ही कोई तस्वीरें शेयर की हैं। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स उनकी सगाई होने का दावा कर रही हैं। खबरों की मानें तो जल्द ही दोनों शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं।
Vijay Devarakonda and Rashmika
रश्मिका और विजय जितने प्यारे साथ लगते हैं, उतनी ही उनकी चर्चा लोगों के बीच होती रहती है। भले ही दोनों की ओर से इस रिश्ते को लेकर कुछ भी कन्फर्म नहीं किया गया, लेकिन कभी किसी इवेंट में साथ दिखना, तो कभी छुट्टियाँ साथ बिताना… यही नहीं, जब रश्मिका विजय की टी-शर्ट्स और कैप पहने नजर आती हैं, तो उनके प्यार की अफवाहें और तेज हो जाती हैं। उनके फैंस भी उन्हें साथ देखकर काफी खुश होते हैं। काफी समय से फैंस इस कपल को एक होते देखने का इंतज़ार कर रहे थे, जो अब मानो पूरा होने जा रहा है।
Rashmika Mandanna Engagement
बताया जा रहा है कि विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने एक प्राइवेट सेरेमनी में सगाई की है। जहां आजकल के कपल्स धूमधाम और हाई-फाई शादी करते हैं, वहीं इस कपल ने न तो ज्यादा मेहमान बुलाए और न ही कोई बड़ा शोर-शराबा किया। बस सिंपल तरीके से अपने परिवारवालों के साथ इस पल का आनंद लिया। अब फैंस को इंतज़ार है कि आखिर कब उनकी सगाई की तस्वीरें सामने आएंगी।

Vijay Devarakonda & Rashmika Mandanna Marriage
सिर्फ सगाई ही नहीं, बल्कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स तो यह भी दावा कर रही हैं कि अगले साल यानी फरवरी 2026 में दोनों पूरी रीति-रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे और जन्मों-जन्म के लिए एक-दूसरे के हो जाएंगे। फैंस बेसब्री से उस दिन का इंतज़ार कर रहे हैं।
दरअसल, दोनों की एक बेहद पॉपुलर फिल्म गीता गोविंदम है, जिसमें इस जोड़ी को ऑन-स्क्रीन दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। अब उनके फैंस और दर्शक इस ऑन-स्क्रीन कपल को रियल लाइफ कपल के रूप में भी देखना चाहते हैं।