Virat and Rohit Back in Blue! ODI Comeback Starts in Perth
रोहित शर्मा और विराट कोहली जोड़ी फिर करेगी वापसी !
रोहित और विराट की जोड़ी जब जब मैदान पर होती है करिश्मा करके दिखाती है और वही करिश्माई जादू लेकर रो-को की जोड़ी मैदान पर वापसी करने वाली है। जी हाँ ! जिसका लाखों-करोड़ों फंस को बेसब्री से इंतज़ार था आखिर वो समय आने वाला है और दो पूर्व कप्तान अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली ODI श्रृंखला में वापसी कर रहे है जिसका पहला मैच पार्थ, ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है 29 अक्टूबर 2025 को। अब इस जोड़ी का मैदान में उतरने से ना सिर्फ टीम का मनोबल मजबूत होगा बल्कि साथ ही विपक्षी टीमों पार दबाव भी बढ़ेगा। रोहित और विराट के संन्यास के बाद उनका ये पहला मैच होगा और इस मैच में रोहित विराट क्या जादि बिखेरता है ये देखना होगा।
विराट-रोहित – जोश और अनुभव का परफेक्ट मैच
बात अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली के इस धुआंधार जोड़ी की करे तो दोनों ही अपने बल्ले से विपक्षी टीम के पसीने छुड़ाने का काम किया है। और एक बार वही जोश और अनुभव के साथ वो मैदान पर दिखने जा रहे है। रोहित शर्मा जो हिटमैन से विख्यात है और उनकी कॅप्टेन्सी के भारत को कई विषम परिस्थिति से निकलने में मदद की है मैच के दौरान और दूसरी तरफ विराट कोहली जिनके नाम से ही विपक्षी गेंदबाज़ों के माथे पर पसीना आ जाता है। और जब ये दोनों बल्ले के साथ उतरेंगे तो मैदान पर आगे लगनी तो तय है तय है। साथ ही फंस का पागलों की तरह इंतज़ार करना भी बनता है
रो-को की जोड़ी का प्रभाव
रोहित शर्मा और विराट कोहली की ये जोड़ी जब मैदान पर उतरेगी तो शुरुवात से लेकर मिडिल आर्डर तक टीम को मजबूती मिलेगी। टीम को ना सिर्फ स्थिरता बल्कि आक्रामकता दोनों मिलेगी। रोहित और विराट जैसे दिग्गजों का नाम ही विपक्षी टीम की रणनीति बिगाड़ने के लिए काफी है। विरखि टीम चाहे कितनी भी मजबूती के साथ मैदान में उतरे इस जोड़ी के आगे कोई रणनीति काम नहीं आएगी। इसके साथ ही फिलहाल टीम में युवा खिलाड़ियों का बोलबाला दिख रहा है उनके भी मजबूती मिलेगी। नयी टीम में नई जान दाल देगी ये जोड़ी। इनके वापसी से कोई बड़ी बात नहीं है की स्टेडियम का माहौल पूरी तरह भारत के तरह झुका दिखे , और फंस को बेसब्री से इंतज़ार कर ही रहे है की फंस का जमावड़ा भी देखने को मिल सकता है

एक और बात ...
एक और बात ये है की ये दोनों जोड़ी हमेशा के लिए नहीं खेल सकती और अभी 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप की भी चर्चा खूब चल रही है माना ये जा रहा है की ये जोड़ी वर्ल्ड कप में भी अपना जलवा भिखेरेंगे। लेकिन समस्याये है की तबतक रोहित शर्मा 40 के हो चुके होंगे और विराट कोहली 39 के हो जायेंगे और उस उम्र में इतनी बड़ी सीरीज खेलना मुश्किल हो सकता है। विराट शर्म फिर भी खेलने के लिए फिट रहे अभी के उनके फॉर्म और फिटनेस को देख कर बोलै जाये तो लेकिन रोहित शर्मा के लिए काफी मुश्किल है। और इसलिए ये डिसिशन लेना अभी ही ज़रूरी है की आखिर 2027 वर्ल्ड कप में ये खेलेंगे या नहीं क्यूंकि बाद में अगर ऐसा हुआ की ये नहीं खेले तो ऐसे ही नए प्लेयर्स को जगह देनी पड़ेगी फिर वो कॉम्बिनेशन बने या नहीं उनकी प्रैक्टिस उस लेवल पर हो पायेगी या नहीं ऐसे कई सवाल उठाते है।
माना तो ये जा रहा है की की ऑस्ट्रेलिया टूर के बाद Virat Kohli और Rohit Sharma
की ये जोड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए दिख सकते हैं। दोनों ही न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले कम से कम तीन या चार मैच विजय हजारे ट्रॉफी के खेलते दिख सकते हैं. विजय हजारे ट्रॉफी एक लिस्ट-ए टूर्नामेंट है. जिसमें हर टीम 50 ओवर्स खेलती है। अगर दोनों खिलाड़ी 2027 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, तो उन्हें न्यूजीलैंड सीरीज से पहले कम से कम दो विजय हजारे ट्रॉफी मैच खेलने होंगे.